बलिया के सिकंदरपुर क्षेत्र की जेठानी-देवरानी शालिनी श्रीवास्तव और नमिता शरण का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2018 की परीक्षा में चयन हुआ है. दोनों सगी जेठानी-देवरानी हैं. शालिनी श्रीवास्तव पत्नी का प्रधानाचार्य के पद पर चयन हुआ है, जबकि नमिता शरण का पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयन हुआ.
वर्तमान में शालिनी वाराणसी के रामनगर स्थित राधाकिशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वह बलिया के सहतवार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रजौली में अध्यापक के पद पर थीं.
नमिता शरण का इससे पहले बिहार में साल 2016 में जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर चयन हुआ था. उन्होंने छह माह हाजीपुर में ट्रेनिंग भी की और सीवान में नियुक्ति मिली. इस बीच उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में जिला खाद्य विपणन अधिकारी के पद पर चयन हो गया.
उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया, लेकिन अभी तक 2017 की परीक्षा का नियुक्ति पत्र नहीं आया है. अब उनका उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2018 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयन हो गया. इन दोनों जेठानी-देवरानी का एक साथ चयन क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं दोनों ही अपनी सफलता का श्री माता-पिता के अलावा सास-ससुर व पति को देती हैं.
नमिता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की है. ये सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली है. जबकि शालिनी ने सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है.
Comments
Post a Comment